12वीं के बाद कहां- कहां बना सकते हैं करियर, ये सरकारी नौकरियां देख रहीं राह

नई दिल्ली | 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए एक बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है. यह खबर आपके करियर को सही दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभा सकती है. बता दें कि बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बहुत से छात्र मेडिकल, इंजिनियरिंग की तैयारी या उच्च शिक्षा का रूख कर लेते हैं जबकि कुछ छात्र सरकारी नौकरी पाने की भागदौड़ में शामिल हो जाते हैं. जिन छात्रों के वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आते हैं, वो NEET या JEE की तैयारी की तरह कदम बढ़ा लेते हैं लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिन्हें बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छी पास प्रतिशत नहीं हासिल हुई तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र कई सरकारी नौकरियों के लिए थोड़ी सी मेहनत करके अच्छी सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जानिए कहां- कहां कर सकते हैं आवेदन…

JOB

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

कर्मचारी चयन आयोग केन्द्रीय स्तर पर विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए समय- समय पर भर्तियां निकालता रहता है. कई राज्यों के कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए 12 वीं के बाद विभिन्न पदों की रिक्तियों के आधार पर परीक्षाएं आयोजित कराता है. इनमें आपको लोवर डिविजन क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क या स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर आसानी से नौकरी मिल सकती है.

केन्द्रीय और राज्य पुलिस में मौका

बता दें कि हाल ही केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना भी 12 वीं कक्षा को ध्यान में रखकर जारी की है. हालांकि देशभर में इस योजना के विरोध को लेकर उठी चिंगारी बूझने का नाम ही नहीं ले रही है. इसके अलावा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास पुलिस की नौकरी करने का भी बेहतरीन अवसर होता है. अगर आप शारिरिक रूप से हष्ट- पुष्ट हैं तो आप केंद्र और राज्य सरकारों की पुलिस सेवा की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BRO Recruitments 2022

सरकारी नौकरी हासिल करने के इच्छुक छात्रों के लिए कम समय में नौकरी हासिल करने का बेहतरीन अवसर है. सड़क सीमा संगठन (Border Road Organization) ने अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 876 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 है. इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं निर्धारित की गई है.

रेलवे में 10वीं पास के लिए मौका

रेलवे में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप ट्रेन क्लर्क, टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क, टाइपिस्ट, अस्सिटेंट लोको पायलट आदि पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर अपने करियर को सही दिशा दिखा सकते हैं. वहीं रेलवे में 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए भी नौकरी के अवसर होते हैं. इसके लिए दसवीं कक्षा पास के साथ आपके पास आईटीआई का कोर्स होना जरूरी है. रेलवे की नौकरी के लिए आपकी 10 वीं और 12 वीं कक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसमें उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!