अग्निवीर 4 साल से पहले बीच में नही छोड़ सकते नौकरी, साल में मिलेंगे 30 पेड लीव्स

नई दिल्ली | आखिरकार भारी-भरकम विरोध के बीच सेना ने अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सेना के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की. अग्निपथ के पहले बैच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी. एक महीने बाद 24 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी. नौसेना भी भर्ती प्रक्रिया के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 25 जून तक विज्ञापन भेजेगी. वायुसेना की तरह नौसेना में भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी.

Indian Army

नौकरी छोड़ने की नहीं मिलेगी अनुमति

अग्निवीर सैनिक को एक साल में अधिकतम 30 छुट्टियां मिलेंगी. वहीं डॉक्टर की सलाह पर मेडिकल लीव दी जाएगी. IAF की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर कोई अग्निवीर 4 साल की सेवा पूरी होने से पहले नौकरी छोड़ने के लिए आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा. हालांकि, अपवाद स्वरूप अग्निवीर सक्षम अधिकारी की अनुमति से ही बीच में ही नौकरी छोड़ सकेंगे.

एक साल में मिलेंगे 30 पेड लीव्स

आवेदकों को एक पूर्व निर्धारित चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा. अग्निवीर अन्य वायु सेना कर्मियों को दिए जाने वाले पदकों और पुरस्कारों के लिए भी पात्र होंगे. साथ ही उन्हें एक साल में 30 पेड लीव्स भी मिलेंगी. जबकि चिकित्सा सलाह के अनुसार बीमार अवकाश दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.

40 हजार अग्निवरों की भर्ती के लिए 83 रैलियां

सेना अग्निपथ योजना के तहत लगभग 40,000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए 83 रैलियों का आयोजन करेगी. अग्निवीरों का दूसरा जत्था अगले साल फरवरी तक सेना में शामिल किया जाएगा. लगभग 25,000 अग्निवीरों का पहला जत्था दिसंबर में सेना में शामिल होगा. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे भारत में आयोजित की जाएंगी.

नौसेना में पुरुषों और महिलाओं दोनों की भर्ती

हम अग्निपथ योजना के तहत पुरुषों और महिलाओं दोनों की भर्ती कर रहे है. अग्निवीरों का पहला बैच 21 नवंबर को प्रशिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट करना शुरू कर देगा. भारतीय नौसेना जून तक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के विवरण के साथ आएगी.

दिसंबर में शामिल होगा पहला बैच

वायु सेना में दिसंबर में शामिल होंगे अग्निवीरों का पहला बैच, प्रशिक्षण 30 दिसंबर से शुरू होगा. वायुसेना 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी, ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी. सेवा शर्तें अग्निवीरों की संख्या नियमित सैनिकों के समान होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!