टर्बन ट्रैवलर नाम से मशहूर अमरजीत कर चुके 87 देशों की यात्रा, आनंदपुर साहिब में मत्था टेककर फिर शुरू की यात्रा

करनाल | आमतौर पर जिस उम्र में ज्यादातर लोग घर पर बैठकर आराम करना चाहते हैं या अपने पोते- पोतियों के साथ इंजॉय करना चाहते हैं, ठीक उसी उम्र में टर्बन ट्रेलर (Turban Traveller) फेम दिल्ली निवासी अमरजीत सिंह चावला एक बार फिर अपनी कार में सवार होकर विश्व भ्रमण पर निकले हैं. लेकिन, इस बार अमरजीत सिंह चावला विश्व भ्रमण पर इंजॉय करने अपनी धर्मपत्नी को भी साथ में लेकर गए हैं.

Turban Traveller Amarjeet Singh Chawla

घूमने का पाल लिया शौक

बता दें कि टर्बन ट्रैवलर के नाम से मशहूर अमरजीत सिंह चावला अब तक 87 से ज्यादा देशों की यात्रा पर कर चुके हैं. जिनमें से 47 देशों की यात्रा उन्होंने अपनी कार से पूरी की है. अमरजीत सिंह चावला पेशे से कपड़ा व्यापारी हैं. वह कहते हैं कि जब वह अक्सर काम के सिलसिले में दूसरे देशों में जाते थे, तो उन्हें वहां की हर चीज पसंद आती थी. फिर एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि जीवन में कुछ अलग करना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने अपने शौक यात्रा को अपना जुनून बनाने के बारे में सोचा और व्यवसाय को अपने बेटे पर छोड़ दिया तथा यात्रा पर निकल पड़े.

87 देशों की यात्रा कर चुके हैं अमरजीत

करीब 63 साल के अमरजीत सिंह चावला ने 2018 में पहली बार अपनी कार से वर्ल्ड टूर का प्लान बनाया और उसके बाद दिल्ली से लंदन के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद नेपाल, चीन, तिब्बत, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, एस्टोनिया, लातविया, फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, स्विट्जरलैंड, इटली, स्पेन  पुर्तगाल, फ्रांस, लंदन सहित लगभग 87 देशों की यात्रा की. अमरजीत सिंह चावला ने 7 जनवरी 2019 को अपनी यात्रा पूरी की थी.

आनंदपुर साहिब में माथा टेक कर शुरू की यात्रा

इस बार अमरजीत सिंह चावला फिर से भ्रमण पर निकले हैं, लेकिन इस बार वह अकेले नहीं बल्कि अपनी जीवनसंगिनी यानी पत्नी को भी साथ लेकर जा रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले अमरजीत सिंह चावला और उनकी पत्नी ने आनंदपुर साहिब में माथा टेक कर अपनी यात्रा शुरू की और इस बार उनका लक्ष्य 7 महाद्वीपों की यात्रा करने का है. अमरजीत सिंह चावला का कहना है कि उम्र उनके लिए महज एक संख्या है, वह अपना सफर इसी तरह आगे बढ़ाना चाहते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!