इनकम टैक्स की तरफ से नियमों में किया गया बदलाव, 1 सितंबर से लागू हो जाएंगे नए रूल

नई दिल्ली | इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की तरफ से लाखों सैलेरी टैक्स पेयर्स कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दे कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में रेंट फ्री हम से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इन बदलावों से संबंधित नोटिस भी जारी कर दिया गया है. नए नियमों के अनुसार कर्मचारियों के टेक होम यानी इन हैंड सैलेरी में अब इजाफा होने वाला है. इस संबंध में कल एक जरूरी नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था. जिसमे CBDT ने कर्मचारियों को दिए जाने वाले रेंट फ्री होम को लेकर जानकारी दी और बताया था कि अगले महीने से नए बदलावों को लागू कर दिया जाएगा.

Income

1 सितंबर से लागू हो जाएंगे ये नए नियम

नोटिफिकेशन के अनुसार, नियुक्ताओं की तरफ से कर्मचारियों को बिना किराए के ठहरने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के प्रावधान में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में जिन भी कर्मचारियों को रेंट फ्री होम की सुविधा दी जा रही थी, अब उन्हें पहले से ज्यादा सेविंग का लाभ मिलने वाला है. कर्मचारियों की टेक होम सैलेरी में वृद्धि होने वाली है. नए प्रावधान के तहत नियमों में जो भी बदलाव किया गया है वह 1 सितंबर 2023 से लागू हो जाएगे. केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा, जिन मामलों में उन्हें रहने के लिए घर या फर्नीचर की व्यवस्था करवाई जाती थी उनकी ओनरशिप नियोक्ता के पास रहती थी.

इस प्रकार कर्मचारियों को मिलेगा नए नियमों का लाभ

नियमों में बदलाव के बाद अब वैल्यूएशन में भी बदलाव हो जाएगा. साल 2011 की जनगणना के अनुसार, 40 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में वेतन का 10% व 2001 की जनगणना के अनुसार, 25 लाख की आबादी वाले शहरों में सैलरी का 15 फीसदी के बराबर था. कर्मचारियों को इस बदलाव का फायदा मिलने वाला है, यदि आपको समझ नहीं आ रहा कि कर्मचारियों को किस प्रकार इस बदलाव का लाभ मिलेगा तो हम आपको एक उदाहरण के जरिए समझा रहे हैं.

मान लीजिए कोई कर्मचारी नियुक्त द्वारा प्रोवाइड कराए गए घर में रह रहा है. उसके लिए कैलकुलेशन अब नए फार्मूले के तहत की जाएगी. अब दर को घटा दिया गया है जिस वजह से उन्हें ज्यादा सैलरी मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!