PM किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का पैसा नही आया तो, करना होगा यह सिंपल सा काम

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त भी किसानों के बैंक खातों में आ गई है. 13वीं किस्त में 8 करोड़ 2 लाख किसानों को 16,800 करोड़ रुपये मिले हैं लेकिन योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. इसका एक कारण किसानों का अपने पीएम किसान खाते का इ- केवाईसी नहीं करवाना भी है. सरकार ने eKYC करवाना अनिवार्य कर दिया है. इसके बिना सरकार किसानों के बैंक खातों में पैसा नहीं भेजेगी.

PM Kisan Yojana

पीएम किसान योजना के लिए इकेवाईसी करवाना कोई मुश्किल काम नहीं है. अभी भी कई किसान इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा नहीं कर पाए हैं. सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. योजना में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इ- केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.

घर से करें ये काम

अगर किसान का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है तो वह घर बैठे पीएम किसान खाते का इकेवाईसी (पीएम किसान केवाईसी ऑनलाइन) कर सकता है. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना जरूरी है क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जिससे ई- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

CSC पर भी कर सकते हैं KYC

किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर बायोमेट्रिक पद्धति से पीएम किसान ई- केवाईसी करवा सकते हैं. कॉमन सर्विस सेंटर पर इस काम के लिए आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी जरूरी है. कॉमन सर्विस सेंटर पर ई- केवाईसी के लिए 17 रुपये (पीएम किसान ई- केवाईसी शुल्क) शुल्क लिया जाता है. इनके अलावा, सीएससी संचालक 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक का सर्विस चार्ज भी लेते हैं.

यह है ओटीपी से ईकेवाईसी का तरीका

  • पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद, ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
  • जो पेज खुलेगा उसमें आधार नंबर की जानकारी दें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • तब सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!