सीनियर सिटीजन को झटका: फिलहाल रेल किराए पर नहीं मिलेगी छूट, रेलमंत्री ने बताई वजह

नई दिल्ली | वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए पर मिलने वाली रियायतों को लेकर पिछले लंबे समय से विपक्षी दलों की आलोचनाओं का सामना कर रही केन्द्र सरकार ने इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में इसके संकेत देते हुए बताया कि इन रियायतों को फिलहाल बहाल नहीं किया जा सकता है.

rail mantri

बता दें कि कोविड काल के दौरान रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को किराए में दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार से इसकी बहाली की मांग उठा रहे हैं. इसी संबंध में लोकसभा के शीतकालीन सत्र में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सरकार से सवाल पूछा, जिसके जवाब में रेलमंत्री ने यह संकेत दिए.

रेल मंत्री ने बताई वजह

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने यात्री सेवाओं के लिए 59,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. यह एक बड़ी रकम है और कुछ राज्यों के वार्षिक बजट से भी बड़ी है. साथ ही रेलवे का वार्षिक पेंशन बिल 60,000 करोड़ रुपये है और वेतन बिल 97,000 करोड़ रुपये है जबकि ईंधन पर 40,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे नई सुविधाएं लेकर आ रहा है. ऐसे में कोई नया फैसला लेना होगा तो वो केन्द्र सरकार लेगी लेकिन वर्तमान में सभी को रेलवे की स्थितियों पर गौर करना चाहिए.

64 प्रतिशत कम हो गया IRCTC का राजस्व

एक अन्य सवाल के जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कोरोना संबंधी यात्रा पाबंदियों के कारण IRCTC का राजस्व 2019-20 की तुलना में 2020-21 के दौरान लगभग 64 प्रतिशत कम हो गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद राजस्व धीरे- धीरे बढ़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!