EPFO पोर्टल पर इस तरह चेक करें पेंशन का स्टेटस, घर बैठे मिल जाएगी जानकारी

नई दिल्ली | हर कर्मचारी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में अपनी सैलरी के जरिए योगदान देता है. वह रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का अधिकारी होता है. जब कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशनभोगी रिटायर हो जाते हैं तो उन्हें 12 अंकों का पेंशन भुगतान आदेश नंबर आवंटित किया जाता है. बता दें कि यह पीपीओ कोड प्रत्येक कर्मचारी भविष्य निधि ग्राहक या पेंशनभोगी के लिए यूनिक होता है. यह केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय के साथ किए जाने वाले हर कम्युनिकेशन के लिए रेफरेंस नंबर के तौर पर काम करता है.

EPFO

12 अंकों के पीपीओ नंबर की सहायता से ही ईपीएस सब्सक्राइबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट पर अपनी पेंशन स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा, जिसके जरिए आप आसानी से पेंशन की स्थिति के बारे में जान सकते हैं.

इस प्रकार चेक करें पेंशन स्टेटस

  •  पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  •  इसके बाद, ईपीएफओ होम पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज के तहत Pensioners Portal पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद एक नया पेज Welcome to Pensioners पोर्टल पर दिखाई देगा.
  •  बाय पैनल पर नो यूअर पेंशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें.
  •  इश्यूड ऑफिस ड्रॉपडाउन के तहत अपना कार्यस्थल चुने.
  •  अपनी ऑफिस आईडी और पीपीओ नंबर दर्ज करें और उसके बाद गेट स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें.

जब आप पेंशन के लिए आवेदन करते हैं या वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाते हैं तो उसके लिए आपको 12 अंकों के पीपीओ नंबर की आवश्यकता होती है. बता दें कि पीपीओ नंबर के बिना आप पीपीएफ खाते को एक बैंक शाखा से दूसरी बैंक शाखा में स्थानांतरित नहीं कर पाते.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!