बच्चों के वैक्सीनेशन पर अच्छी खबर! मार्च से इस आयु वर्ग के बच्चे लगवा सकते हैं वैक्सीन

नई दिल्ली । देश-दुनिया में कोरोना (Corona) फिर से लोगों को डरा रहा है लेकिन इन सबके बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. देश में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण अभियान पहले ही शुरू हो चुका है और अब मार्च माह से 12 से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की मीटिंग में जल्द फैसला हो सकता है.

Corona Virus Vaccine

वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी

मार्च तक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद 12 से 15 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा सकता है. इसके लिए वैक्सीन की उपलब्धता भी पर्याप्त मात्रा में हैं. 12 से 15 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCFI) से मंजूरी भी मिल चुकी है.

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) 12 से 15 साल तक के बच्चों को दी जा सकती हैं. फिलहाल 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को भी यही वैक्सीन दी जा रही है. कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ एन. के. अरोड़ा ने बताया कि 15-18 साल के आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ आबादी में से 3.45 करोड़ से ज्यादा को अब तक कोवैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और उन्हें 28 दिनों में दूसरी डोज दी जाएगी.

15-18 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन जल्द होगा पूरा

कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को देखते हुए 15-18 आयु वर्ग के शेष किशोरों को जनवरी के आखिर तक पहली डोज लग जाने की संभावना है. उसके बाद दूसरी डोज फरवरी के अंत तक दिए जाने की उम्मीद है.

डॉ एन के अरोड़ा ने कहा कि 12-15 आयु वर्ग में अनुमानित आबादी का आंकड़ा 7.5 करोड़ है. जैसे ही 15-18 आयु वर्ग की आबादी का वैक्सीनेशन हो जाएगा, सरकार मार्च में 12-15 आयु वर्ग की आबादी के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!