16 और 17 दिसंबर को स्थगित हुई CTET की परीक्षाएं, अब होगी इस दिन

दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार 16 दिसंबर 2021 को दूसरी शिफ्ट और 17 दिसंबर 2021 का दोनों शिफ्ट का पेपर तकनीकी कारणों के कारण स्थगित कर दिया गया था उन्हें फिर से आयोजित किया जा रहा है.इसी के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है. जिन भी उम्मीदवारों का पेपर इन दोनों तारीखों को था उनके लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. आपको बता दें कि 16 और 17 दिसंबर को स्थगित की गई सीटेट परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब यह परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

Central Teacher Eligibility Test CTET

यह रहा नया शेड्यूल

  • सीटेट की जो परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को PAPER-2 के लिए दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक होनी थी वह परीक्षा अब 17 जनवरी 2022 सोमवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी.
  • 17 दिसंबर 2021 को PAPER-1 के लिए होने वाली परीक्षा का समय 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक था अब यह परीक्षा 21 जनवरी 2022 शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी.
  • 17 दिसंबर 2021 को PAPER -2 के लिए निर्धारित समय दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तय किया गया था अब यह परीक्षा 21 जनवरी 2022 शुक्रवार को दोपहर 2:30 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी.
  • पूर्णिया के कुछ उम्मीदवार जिनकी परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2021 को होनी थी उन्हें नई परीक्षा तिथि 12 जनवरी 2022 दे दी गई है.
  • जिन भी उम्मीदवारों की परीक्षा 17 और 21 जनवरी 2022 को होगी उनके एडमिट कार्ड साइट पर डाल दिए गए हैं उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड https://ctet.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले तथा दिए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.
  • परीक्षा के लिए शहर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि में बदलाव के लिए कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!