कपास के भाव में तेजी: किसानों के चेहरे पर नजर आई खुशी, भाव में और तेजी आने की है संभावना

जींद | कपास के किसानों के लिए खुशखबरी है. कपास के भाव में एक बार फिर तेजी आ गई है. फसल के बढ़ते भाव के कारण किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. मंडियों में कपास का भाव सोमवार के दिन 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा है. बोली पर कपास के भाव बढ़ने से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को एक बार फिर कपास के भाव में बढ़ोतरी की उम्मीद होने लगी है बीते दिनों से कपास का भाव काफी कम हो गया था. किसानों का मानना है कि कपास का भाव 10 हजार तक भी पहुंच सकते है.

kapas

हरियाणा में बीते वर्ष की तुलना इस बार कपास की फसल का ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसके चलते उत्पादन भी कम हुआ है. इस बार कपास का मंडियों में भाव सरकारी भाव से काफी अधिक है. जिसके कारण अधिकतर किसान सरकारी भाव पर कपास नहीं बेच रहे हैं. मार्केट कमेटी द्वारा दर्ज किए गए रिकॉर्ड के अनुसार इस बार 69 हजार 806 क्विंटल कपास मंडियों में आई है. इस साल राज्य में कपास की फसल का काफी नुकसान हुआ था. जिसका सीधा प्रभाव उत्पादन पर भी पड़ा है.

कपास के भाव और बढ़ने की उम्मीद

राज्यपाल सुशील बल जोर द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कपास के भाव शुरू से ही तेज रहे हैं कुछ दिनों से अब भाव में फिर तेजी आ गई है 94 सो रुपए प्रति क्विंटल तक कपास के भाव सोमवार के दिन भी रहे हैं ऐसे आसार है कि आने वाले दिनों में कपास के भाव 10000 तक पहुंच जाएंगे. वहीं राज्य में इस बार उत्पादन काफी कम हुआ है. अब भाव से ही किसानों को उम्मीद है. गुलाबी सुंडी से खराब हुई खड़ी कपास की फसल की जुताई तक किसानों को करनी पड़ी थी. सोमवार के दिन मंडी में 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक कपास की बोली लगी है.

कपास का भाव बीते दिनों में ये रहा

• 3 जनवरी को 9100 रुपए प्रति क्विंटल भाव रहा था.
• 4 जनवरी को कपास का भाव 8800 रुपए प्रति क्विंटल था.
• 7 जनवरी को ₹8952 प्रति क्विंटल रहा था.
• 10 जनवरी ज्ञानी कल के दिन 9400 रुपए क्विंटल भाव रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!