बच्चों को वैक्सीनेशन के बाद न करने दें इस चीज का सेवन, भारत बायोटेक ने दी चेतावनी

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने पर लोगों में और ज्यादा दहशत का माहौल बना हुआ है. कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने 15 से 18 आयु वर्ग तक वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है. इन सबके बीच भारत बायोटेक ने वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों के लिए कुछ जरुरी जानकारी शेयर की है.

corona vaccine

दरअसल कुछ वैक्सीनेशन कैंपों में बच्चों के लिए Covaxin के साथ 3 पैरासिटामोल 500 मिलीग्राम की गोलियां लेने की सलाह दी जा रही हैं. जबकि इसे बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक का कहना है कि Covaxin का टीका लगने के बाद किसी पैरासिटामोल या पेन किलर को नहीं खाना चाहिए. भारत बायोटेक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि चिकित्सक की सलाह के बाद ही बच्चों को कोई दवा खिलाएं.

बच्चों में नजर आए साइड इफेक्ट

कंपनी ने बताया है कि लगभग 30 हजार लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल किया गया है और इनमें से लगभग 10-20 फीसदी लोगों में साइड इफेक्ट देखें गए हैं. हालांकि ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा गंभीर नहीं है और बिना दवा के 1-2 दिन के भीतर ठीक हो रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!