जरुरी खबर: वैष्णो देवी में ड्रेस कोड लागू, अब इन कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री; यहाँ पढ़ें आदेश

नई दिल्ली | श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पहनावे को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के दौरान वैष्णो माता के दर्शन और आरती करते समय शालीन कपड़े पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, अब छोटे कपड़े, शॉर्ट्स, कैपरी और टी- शर्ट आदि पहनकर दर्शन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही, यह भी कहा गया है कि आदेश सख्ती से लागू होंगे.

Vaishno Devi Mandir

जगह- जगह लगे सूचना बोर्ड

श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं की पोशाक पर कड़ी नजर रखेगा. ये आदेश सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बिल्डिंग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि वे प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हमें शालीन कपड़े पहनकर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने आना चाहिए और आरती में बैठना चाहिए. फैसला बिल्कुल सही है किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है.

भक्तों के लिए शुरू की विशेष सुविधा

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी इस साल नवरात्रि व्रत रखने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था शुरू की है. सभी यात्रा मार्गों पर श्राइन बोर्ड द्वारा आयोजित लंगरों में श्रद्धालुओं को निःशुल्क फल दिये जायेंगे. इससे पहले नवरात्रि के दौरान श्राइन बोर्ड की कैंटीन में फल की थाली मिलती थी. इस वर्ष यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर ‘फल लंगर’ शुरू किया जाएगा. भक्त माता वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग पर ताराकोट स्थल, पारंपरिक मार्ग पर सांझी छत क्षेत्र और भैरव घाटी में भैरव मंदिर परिसर में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड पर गार्डों की नजर

भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए महिलाओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. ड्रेस कोड 1 जनवरी 2024 से लागू होगा, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी अभी से दी जा रही है. मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला मंदिर की नीति उपसमिति की बैठक में लिया गया. जगन्‍नाथ मंदिर प्रबंधन के प्रमुख ने कहा कि अब लोग हॉफ पैंट, फटी जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर जगन्‍नाथ मंदिर में नहीं आ सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!