गुरुग्राम की लाइफ लाइन सड़क पर आज से वन वे हुआ ट्रैफिक, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों को आज जाम से रूबरू होना पड़ेगा. इसकी बड़ी वजह लाइफ लाइन माने जानी वाली ओल्ड गुरुग्राम की मुख्य सड़क का वन वे होना है. गुरुग्राम के राजीव चौक से ओल्ड गुरुग्राम में जाने वाली रोड़ एक मात्र ऐसी सड़क हैं जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है. इसी रोड़ से पूरा ओल्ड गुरुग्राम बाहर निकलता है.

Smart Sadak Road

गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी जारी कर बताया है कि गुरुग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि गुरुग्राम में राजीव चौक से सोहना चौक, गुरुद्वारा रोड, अग्रवाल धर्मशाला चौक व मोर चौक सेठी चौक के मार्ग को शनिवार से वन वे किया जा रहा है.

रूट डायवर्ट की जानकारी

राजीव चौक से बस स्टैंड जाने वाले वाहन चालक जेल चौक से दाहिनी ना मुड़कर सोहना चौक से दाएं मुड़कर बस स्टैंड की तरफ जाएं. वहीं, सदर बाजार गुरुग्राम की तरफ से राजीव चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक सोहना चौक से सीधा ना चलकर बाएं मुड़कर अग्रवाल चौक से मोर चौक से होते हुए जेल चौक से गुजरते हुए राजीव चौक की तरफ जाएं.

इसके साथ, बस स्टैंड की तरफ से सोहना चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक अग्रवाल चौक से सीधा ना चलकर मोर चौक होते हुए सिटी चौक होते हुए जाएं. पटेल नगर की तरफ से सदर बाजार की तरफ जाने वाले वाहन मोर चौक के दाहिनी ना मुड़कर सेठी चौक होते हुए सदर बाजार जाए.

जाम से निजात दिलाने की कोशिश

गुरुग्राम में भीषण ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने कई सड़कों को वन वे कर दिया है. यह रूट डायवर्जन प्लान आज से ही लागू हो रहा है. बता दें कि ओल्ड गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की समस्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी हैं. इस जाम से निजात दिलाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!