FD पर ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला शुरू, जानिये नई ब्याज दरे

नई दिल्ली । आरबीआई द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान अगले हफ्ते करने जा रहा है. वहीं इसी बीच फिक्स डिपाजिट (FD)  के तौर पर अपनी गाढ़ी कमाई करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कुछ गैर बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसे एक दिसंबर 2021 से लागू कर दिया गया.

bank

एफडी पर बढी ब्याज दरें

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने अपने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बेसिक प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि 60 महीने के फिक्स डिपॉजिट पर एचडीएफसी 6.40 फीसदी के बजाय अब 6.50 % ब्याज देगा. वही 36 महीने की एफडी पर 6.05% की बजाय 6.10% ब्याज मिलेगा. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के इन एफडी में निवेश पर तय ब्याज दर से 25 बेसिक प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. केवल एचडीएफसी ने ही नहीं, बल्कि बजाज फाइनेंस ने भी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है.

बजाज फाइनेंस ने तो 30 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दे कि बजाज फाइनेंस में 24 महीने की एफडी पर अब 6.40 % ब्याज मिलेगा, जबकि पहले 6.10% ब्याज मिल रहा था. वही 36 महीने की एफडी पर 6.80% ब्याज मिलेगा, पहले 6.5% ब्याज मिल रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती महंगाई की वजह से आने वाले दिनों में ब्याज दरें और बढ़ सकती हैं. आरबीआई 8 दिसंबर को द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान करेगा. जिसमें ब्याज दरों को लेकर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!