आम आदमी पर फिर पड़ेगी महंगाई की मार, 1 दिसंबर से महंगी हो जाएगी यें चीज

नई दिल्ली । दिसंबर माह की शुरुआत से आमजन को महंगाई की मार और झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि 1 दिसंबर से कई चीजें और सर्विस महंगी होने जा रही है,जिसका असर सीधा आमजन की जेब पर पड़ने वाला है. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आइए हम आपको बताते हैं.

MAHILA

एसबीआई कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करना होगा महंगा

अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ज्यादा अच्छी नहीं है. अब एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले EMI ट्रांजैक्शन के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने ऐलान किया है कि EMI ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा.

PNB ग्राहकों को झटका

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 दिसंबर 2021 से सेविंग अकाउंट में जमा दर घटाने का निर्णय लिया है. बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बचत खातों पर 2.90% से घटाकर 2.80% करने का निर्णय लिया है. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने ग्राहकों के साथ एनआरआई ग्राहकों पर भी पड़ेगा.

एलपीजी की कीमत में भी बदलाव

एक दिसंबर से एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से एलपीजी गैस की कीमत में इजाफा हो सकता है.

14 साल बाद बढ़ेगी माचिस की कीमत

रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल माचिस की डिबिया की कीमत 1 दिसंबर से एक रुपए से बढ़कर 2 रुपए हो जाएंगी. इसकी वजह निर्माण लागत बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होना है. हालांकि, अब इस डिबिया में 36 की जगह 50 तीलियां होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!