हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर को लगेंगे पंख, प्रदेश को पहुंचेंगे ये जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली । हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना अब बहुत जल्द सिरे चढ़ने वाली है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बताया कि इस ड्रीम प्रोजेक्ट की सक्षम प्राधिकारी द्वारा अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई है. रेल मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकार कर इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर से प्रदेश में विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी.

RAIL TRAIN

केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में सोनीपत में परियोजना के निष्पादन, रखरखाव, प्रबंधन और संचालन के उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है. बता दें कि हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ यह विशेष ‘हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर’ बनाया जा रहा है, जिसके निर्माण पर 5618 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है.

ये होगा फायदा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद सोनीपत से पलवल के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सेमी हाईस्पीड सब-अर्बन ट्रेन दौड़ेगी. उन्होंने बताया कि यह मार्ग सीधे गुरुग्राम के क्षेत्र को दिल्ली के बाहर से राज्य की राजधानी चंडीगढ़ से जोड़ने का काम करेगा. इस मार्ग पर सवारी गाड़ी के साथ मालगाड़ी भी चलेगी.

इसके अलावा प्रदेश में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गुरुग्राम में हुड्डा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन-सेक्टर-22 साइबर सिटी तक, फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेजागला चौक से सेक्टर-21 द्वारका तक और दिल्ली-सोनीपत- पानीपत- करनाल आरआरटीसी कारिडोर तक नई मेट्रो परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!