26 जनवरी की परेड में प्रदेश का सीना चौड़ा करेंगे हरियाणा के खिलाडी़, 5 साल बाद मिल रहा है मौका

भिवानी । 26 जनवरी की परेड में इस बार हरियाणा के 10 ओलंपियन झांकी का हिस्सा बनेंगे होंगे. नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति इसका मुख्य आकर्षण होगा.आज के दिन दिल्ली में झांकी का अधिकारिक तौर पर परिचय कराया जाएगा.

26 january

इस बार 26 जनवरी की परेड में हरियाणा के खिलाड़ी प्रदेश की विजय गाथा देश की जनता के सामने रखेंगे.साथ ही हरियाणा के सुरमाओं की कहानी से देश भर के तमाम खिलाड़ी प्रेरणा लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि यह नजारा 26 जनवरी की परेड़ में दिल्ली के राजपथ पर दिखेगा.इस बार की थीम ओलंपिक की तर्ज पर होगी.साथ ही प्रदेश के दिग्गज खिलाड़ी एक रथ पर मौजूद होंगे.इससे पहले 2017 में भी हरियाणा की झांकी परेड में शामिल हुई थी,5 साल बाद 2022 में यह मौका फिर से राज्य को मिल रहा है.

टोक्यो ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों समेत पैरालंपिक खिलाड़ी भी इस झांकी में दिखाई देंगे.थीम के आधार पर ही भगवान श्री कृष्ण के कुरुक्षेत्र स्थित रथ जैसी झांकी भी होगी,जिस पर नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया के साथ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!