अब बिस्किट और नमकीन बनाने में इस्तेमाल होगा हरियाणा का बाजरा

नई दिल्ली । हरियाणा प्रदेश का बाजरा अब पारले -जी बिस्किट और नमकीन बनाने में इस्तेमाल होगा. इसे लेकर प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ने रविवार को नई दिल्ली में पारले -जी बिस्किट के रीजनल हेड जितेंद्र बक्शी से मुलाकात की और हरियाणा से बाजरा खरीदकर उसके बिस्किट व अन्य प्रोडक्ट बनाने के बारे में चर्चा की.

Anaj Mandi

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने खरीफ सीजन के दौरान 7.76 लाख मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है. मनोहर लाल ने बताया कि दोनों कम्पनियो के रीजनल हेड से मुलाकात सकारात्मक रहीं हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बाजरा की उपयोगिता के कारण इसकी डिमांड बढ़ रही है. बाजरा कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!