खाटूश्याम मंदिर जा रहें है तो पढ़ें ये खबर, इतने घंटे बंद रहेगा श्याम बाबा का दरबार

नई दिल्ली | अगर आप भी विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम (Khatushyam) जी के भक्त हैं, तो आपके लिए एक अहम खबर आई है. अगर आपका मन भी इन दिनों बाबा शाम के दर्शन करने का है, तो इस खबर को ध्यान से देख लें. दरअसल, खाटूश्याम जी स्थित श्री श्याम मंदिर के कपाट कुछ घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं. इस विषय में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्लीवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बना नया धांसू प्लान, इन 2 बड़े बाजारों में होगा ट्रायल

khatu shyam ji

इस समयावधि के दौरान नहीं हो पाएंगे दर्शन

कमेटी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार विशेष पूजा व तिलक के कारण बाबा श्याम का मंदिर दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा. श्याम भक्तों से अपील करते हुए कमेटी ने लिखा कि दिनांक 5 अगस्त 2024 रात 10:00 से 6 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक श्री श्याम बाबा के दर्शन नहीं हो पाएंगे. अतः भक्त इस अवधि के बाद ही दर्शन के लिए पधारें और व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!