राशन कार्ड धारक भूलकर भी ना करें यह गलतियां, अन्यथा परिवार को करना पड़ेगा दिक्कतों का सामना

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी दिशा में सरकार की तरफ से राशन कार्ड के जरिए भी गरीब लोगों को अनाज मुहैया करवाया जाता है. राशन कार्ड धारकों के लिए यह खबर काफी अहम होने वाली है. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में गरीब लोगों को फ्री राशन देने की योजना शुरू की गई थी, अब इस योजना को 31 दिसंबर 2023 तक जारी रखने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है.

Haryana Ration Card

सरकार इस योजना पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है. इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाया जाता है और उन्हें सस्ते कीमतों पर अनाज उपलब्ध करवाया जाता है.

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी शर्तें

  • राशन कार्ड धारकों को कुछ विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखना होता है. यदि आप बातों को ध्यान में रखकर योजना का लाभ ले रहे है, तो सही है. अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जिनके पास फोर व्हीलर है, वह मुफ्त राशन का पायदान नहीं ले सकते. यदि चार पहिया वाहन होने के बाद भी आप इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो आगे चलकर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए बेहतर होगा कि अभी से आप इस योजना का लाभ ना उठाएं.
  • दूसरे नियम के अनुसार, यदि आपके पास अपनी आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्लॉट, घर या फ्लैट है. तब भी आप मुफ्त राशन का लाभ नहीं ले सकते.
  • तीसरा नियम यह है कि यदि आप गांव में रहते हैं और आपकी आमदनी ₹2,00,000 सालाना या इससे ज्यादा है तब भी आप फ्री राशन योजना का लाभ नहीं ले सकते. शहर के मामले में सालाना आय आमदनी ₹3,00,000 या इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • गांव में ट्रैक्टर का मालिकाना हक और शस्त्र लाइसेंस रखने वाले भी मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!