अब बिजली गिरने से 15 मिनट पहले मिलेगी सूचना,पूणे के संस्थान ने बनाया मोबाइल ऐप

नई दिल्ली । विज्ञान संस्थान पुणे ने एक ऐसी एप को विकसित किया है जिसके माध्यम से अब आपको बिजली गिरने से 15 मिनट पहले ही मोबाइल पर अलर्ट मिल जाएगा. इस ऐप को दामिनी ऐप का नाम दिया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप पर आपको मोबाइल नंबर, नाम, लोकेशन, व्यवसाय व पिन कोड रजिस्टर्ड करना होगा.
मानसून जहां अपने साथ बरसात लेकर आता है, वहीं उसके साथ बिजली गिरने की संभावना भी बनी रहती है जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है . जानकारी के मुताबिक देश में हर वर्ष बिजली गिरने से 200 से भी ज्यादा लोगों की जान चली जाती है.

badal weather mausam

बिजली गिरने की मिलेगी जानकारी

बरसात के मौसम के दौरान आपके क्षेत्र में बिजली गिरेगी या नहीं,इसकी जानकारी देने के लिए मौसम विज्ञान संस्थान पुणे ने दामिनी नामक ऐप को विकसित किया है. यह ऐप आपको बिजली गिरने की सूचना 5 से 15 मिनट पहले देंगी ताकि आप अलर्ट हो जाएं. इसके लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में 48 सेंसर के साथ लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया गया है. ये नेटवर्क बिजली गिरने व आंधी मार्ग की गति के बारे में सटीक जानकारी मुहैया कराएगा और साथ में बिजली गिरने के दौरान उठाएं जाने वाले ऐतिहात कदम और कुछ सामान्य जानकारी भी ऐप पर उपलब्ध होगी.

जीवनदायिनी साबित होंगी यें ऐप

दामिनी बिजली चेतावनी ऐप किसानों, नौकरीपेशा, परिवहन और यात्रियों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी जो समय पर बिजली की चेतावनी देकर जानमाल के नुक़सान को रोकने में मददगार होगी. बारिश या मौसम में परिवर्तन होते ही यह ऐप खुद ही सक्रिय हो जाएंगी और बिजली गिरने से पहले अलर्ट जारी करेगी. विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र तेपला से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है.: डॉ. अमित सिंह, कृषि मौसम वैज्ञानिक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!