अजीब संयोग- अनोखा मामला: दो बेटों के साथ बेटी की इच्छा हुई तो भगवान ने एक साथ दी चार बिटिया

करनाल । हर इंसान की चाहत होती है कि भगवान बेटियां देने के बाद एक बेटा जरुर दें.कई परिवारों में बेटियों को जन्म देने पर महिलाओं को प्रताड़ित तक किया जाता है लेकिन करनाल में इसके उलट एक अजीब वाक्या सामने आया है जहां नीलोखेड़ी के एक दंपति के पास दो बेटे तो थे पर उनकी दिली ख्वाहिश थी कि घर में एक बिटिया भी हो. उनकी इस ख्वाहिश को भगवान ने एक की जगह चार बेटियां देकर पूरी की. जी हां ये अनोखा मामला सामने आया है करनाल से, यहां कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज से. चार बेटियों को एक साथ जन्म देने वाली महिला और उसके बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं. दोनों पति-पत्नी भगवान के दिए इस अजीब तोहफे से बेहद प्रसन्न हैं. उनका कहना है कि घर में एक साथ चार लक्षमीओ का प्रवेश हुआ है और वे भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं.

BABY GIRL

डिलीवरी के बाद सभी चारों बच्चियां बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें निगरानी के लिए एनआईसीयू में शिफ्ट किया गया है. गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ रीचा कंसल ने बताया कि 16 अगस्त को लेबर पेन होने के बाद उनके पास गर्भवती महिला आई थी. हालांकि अल्ट्रासाउंड में पहले ही यह स्थिति स्पष्ट हो चुकी थी कि महिला के गर्भ में चार बच्चे पल रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डिलीवरी के लिए डाक्टरों की टीम का गठन किया गया था. इस टीम में डॉ रीचा कंसल, डॉ गार्गी, डॉ पूनम शामिल थी. टीम ने अपने कार्य को बखूबी पूरा करते हुए महिला की सफल डिलीवरी करवाई.

महिला ने चार बच्चियों को एक साथ जन्म दिया. अच्छी बात यह रही कि डिलीवरी नॉर्मल हुई और महिला समेत चारों बच्चियां स्वस्थ हैं. डिलीवरी के बाद महिला ने बताया कि उसके पहले दो बेटे हैं और घर में एक बेटी की चाहत थी. मेरी किस्मत अच्छी है कि भगवान ने चार बेटियां दी. परिवार में भी खुशी का माहौल है. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे चार बेटियों की माता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हस्पताल के गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ रीचा कंसल ने बताया कि 10 से 15 हजार केसों में से इस प्रकार का एक केस सामने आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!