LIC के IPO पर सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट, अप्रैल महीने में जारी हो सकता है IPO

नई दिल्ली । LIC अपने निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेके आया है. बता दे कि लंबे समय से एलआईसी के आईपीओ का निवेशक इंतजार कर रहे थे. अब एलआईसी का आईपीओ मार्च की बजाए अप्रैल के महीने में आएगा. वहीं इस मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस देरी का मुख्य कारण रूस- यूक्रेन युद्ध है. युद्ध की वजह से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिस वजह से सरकार इसमें देरी कर रही है.

LIC

अप्रैल महीने में आएगा एलआईसी का आईपीओ

बाजार नियामक सेबी ने एलआईसी आईपीओ को महज 22 दिनों में ही मंजूरी दे दी है. जिस वजह से अब यह अटकलें लगभग समाप्त हो चुकी है कि एलआईसी का आईपीओ अगले साल के लिए टाला जा सकता है. आमतौर पर आईपीओ को मंजूरी मिलने में 75 दिनों का समय लगता है. सेबी की तरफ से इसके लिए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया गया. बता दें कि सेबी की तरफ से किसी भी आईपीओ को इतनी जल्दी मंजूरी नहीं दी जाती थी. अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीओ अब रूस -यूक्रेन युद्ध की वजह से टलने वाला नहीं है. बता दें कि इस युद्ध की वजह से बाजार में बिकवाली का माहौल है जिसके कारण एलआईसी आईपीओ को अगले साल तक टालने की बात सामने आ रही थी.

सरकार ने इस आईपीओ से 60 हजार करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव जारी है जिस वजह से सरकार इसमें कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती. सरकार ऐसे समय में आईपीओ को लाना चाहती है, जब दुनिया भर के साथ घरेलू बाजार में स्थिरता रहे. सरकार एलआईसी में अपनी पांच फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. वही विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि अगले महीने में आईपीओ को लाया जा सकता है. सरकार इसमें और देरी नहीं करना चाहती. अधिकारी ने बताया कि हमारे पास 12 मई तक का समय है. पिछले महीने की तुलना में पिछले सप्ताह बाजार में अस्थिरता कम दिखाई दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!