Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की डेट घोषित; यहाँ पढ़े किस तारीख को होंगे चुनाव

नई दिल्ली, Lok Sabha Election 2024 Date | आज शनिवार को भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. बता दें कि इस बार लोक सभा के चुनाव 7 चरणों में करवाए जायेंगे. यह घोषणा आज की प्रेस वार्ता के दौरान राजीव कुमार ने साझा की है. इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधु भी मौजूद हैं. वहीं, इस बार के लोकसभा चुनाव में 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इसी को लेकर आज के इस न्यूज़ में हम आपको पूरा शेड्यूल बताने जा रहे है.

ECI Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

बता दें कि देशभर में करीबन साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ है. देशभर में करीबन 97 करोड़ वोटर्स हैं और इसबार चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा.

यह रहेगा शेड्यूल

  • पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.
  • दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
  • तीसरे चरण के लिए 07 मई को मतदान होगा.
  • चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान होगा.
  • पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा.
  • छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होगा.
  • सातवें चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा.

4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा.

हरियाणा में इस दिन होगी वोटिंग

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल विधानसभा सीट पर छठे चरण की वोटिंग यानि 25 मई के दिन उपचुनाव होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!