दिल्ली में होगी 10000 से ज्यादा होमगार्ड की भर्ती, एलजी ने दी मंजूरी

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में 10,000 नए होम गार्ड जवानों की नियुक्ति की जाएगी. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को नए होम गार्ड जवानों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की. इसी के साथ एलजी ने मार्च 2024 तक भर्तियां करने के आर्डर जारी किये है. एलजी सक्सेना की तरफ से 10,285 नए होम गार्ड वॉलेन्टियर्स की नियुक्ति को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों को निर्दशित किया कि जून 2024 से मार्च 2024 तक भर्ती प्रक्रिया को खत्म किया जाए.

Home Guard Police

तेज़ी से हो भर्ती प्रक्रिया

एलजी कार्यालय की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की जाए. पूर्व CDVs को नियुक्ति में 10 बोनस अंक भी प्रदान किये जाए. ज्यादा टीमें लगाकर नियुक्ति प्रक्रिया को तेज़ किया जाए ताकि शारीरिक जांच प्रक्रिया भी तेज़ हो पाये. जानकारी के अनुसार, एक बार नियुक्ति होने पर वॉलेन्टियर्स को हर महीने 25,000 रुपये दिए जाएंगे. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने यह भी कहा है कि होम गार्ड में नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 45 साल हो चुकी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 से 12 रखी गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पांडव नगर फ्लाईओवर 7 दिन तक रहेगा बंद, इस वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की नियुक्ति में भी इसी तरह की शैक्षणिक योग्यता का नियम बनाया गया है. CDVs को 10 अतिरिक्त नंबर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान मिलेंगे. उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि हर जिला प्रशासन का एक वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली पुलिस और Central Armed Police Force (CAPF) बोर्ड के रूप में काम करेंगे और अभ्यर्थी की शारीरिक जाँच करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में पटाखों पर बैन से गुस्साए व्यापारी, सरकार पर लगाए बेइंतजामी के आरोप

CCTV कैमरे से होगी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

एलजी ने बताया कि 15 टीमें यह सुनिश्चित करेंगी की भर्ती प्रक्रिया तेजी से समाप्त हो. पारदर्शिता रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. 10 जगहों पर नियुक्ति कराई जाएगी. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. एक बार कोई अभ्यर्थी शारीरीक जांच प्रक्रिया से आगे बढ़ जाता है तों वो Computer- based Entrance Test (CBT) के योग्य होगा. फरवरी 2024 के पहले हफ्ते में Physical Measurement and Efficiency Test (PMET) होगा व इसके बाद सीबीटी होगा. अंतिम परिणाम मार्च 2024 में जारी हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!