जंतरमंतर पर किसानों का धरना प्रदर्शन आज, मेट्रो सेवाएं रहेंगी प्रभावित

नई दिल्ली | किसान बिल का विरोध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. क्योंकि वे इस एक्ट को अपने हितों के विरूद्ध मानते हैं जिससे आये दिन हड़ताल प्रदर्शन होते रहते हैं. इसी विरोध के चलते आज भाकियू व अन्य संगठन जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

fotojet 10

सूत्रों के मुताबिक कल सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान संगठन के नेता एवं अन्य कार्यकर्ता जमा हो गए थे जिनमें पंजाब से करीब 50 ट्रैक्टरों में 500 से 600 की संख्या में आए किसान दिल्ली में प्रवेश करने की तैयारी में थे परन्तु आउटर नार्थ जिले की पुलिस एवं रिजर्व बल सिंघु बॉर्डर पर तैनात होने से वह दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सके.

इन सब कार्यवाहियों को देखते हुए हरियाणा की सीमा पर सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी है व इसके साथ ही आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. चूंकि आज किसान धरने पर हैं जिससे दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी. क्योंकि दोपहर 2 बजे तक कई मैट्रो परिचालनों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

जिनमें रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद की तरफ जाने वाली मेजर मोहिति शर्मा स्टेशन के बीच व येलो लाइन पर सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन दो बजे तक नहीं चलेगी. वहीं सबसे व्यस्त रुट वैशाली से आनंद विहार तक भी 2 बजे तक मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी व इसी तरह नोएडा सिटी सेंटर से न्यू अशोक नगर के बीच भी मेट्रो का परिचालन नहीं होगा .

इसके अलावा ग्रीन लाइन पर टिकरी कला स्टेशन पर से होशियार सिंह स्टेशन तक मेट्रो भी 2 बजे तक बंद रहेगी. अतः यात्रियों को अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी जिससे उन्हें अपने कार्यों में लेटलतीफी न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!