धौला कुआं चौक से IGI एयरपोर्ट तक का सफर होगा आसान, ट्रैफिक जाम के 3 बड़े प्वाइंट्स खत्म करेगा NHAI

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में अब गुरुग्राम के धौला कुआं चौक से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) तक के सफर को आसान बनाने के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 3 बड़े जाम प्वाइंट खत्म करने की योजना बनाई है. करीब 23 करोड़ रूपए की लागत से छह महीने में इस काम को करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Bridge Over bridge Highway

इन प्वाइंट पर जाम फ्री ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी

NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण कैंट क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई बढ़ाना है, जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. यहां 1.8 Km के हिस्से में फोरलेन सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा. यहां धौला कुआं से IGI एयरपोर्ट और गुरूग्राम तक जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. खासकर आर्मी हॉस्पिटल के आगे तिराहे से एयरपोर्ट कॉरिडोर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर के दायरे में रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और पीक आवर्स के दौरान तो यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है.

इस क्षेत्र में जाम की सबसे बड़ी वजह धौला कुआं से तिराहे तक का सड़क मार्ग 8 लेन का है. इसके बाद, करीब पौने 2 किलोमीटर से एयरपोर्ट कॉरिडोर शुरू होता है, जो 6 लेन का है लेकिन एयरपोर्ट कॉरिडोर और तिराहे के बीच की करीब पौने 2 किलोमीटर का सड़क मार्ग 4 लेन है. हालांकि, बराबर में सर्विस रोड़ भी है.

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक तरफ एयरफोर्स का कार्यालय है तो दूसरी ओर मेट्रो के पिलर है. अब मेट्रो के पिलर को तो हटाना नामुमकिन है. ऐसे में लंबे समय से कवायद चल रही थी कि एयरफोर्स कार्यालय की साइड सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएं या फिर सर्विस रोड़ को खत्म कर NH- 8 की लेन को ही बढ़ा दिया जाए, जिससे दोनों साइड से ट्रैफिक आवागमन के लिए 3- 3 लेन उपलब्ध हो सके.

इन प्वाइंट पर होगा काम

  • एयरफोर्स कार्यालय की साइड सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.
  • धौला कुआं पर बस डिपो की लेन आरक्षित की जाएगी.
  • नारायणा की ओर जाने वाली स्लिप रोड़ पर तीन लेन बढ़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!