SSC एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, अब 23 भाषाओं में आयोजित होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अब अभ्यर्थी अपनी लोकल भाषा में भी इस परीक्षा को दे सकेंगे. केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब हायर सेकेण्डरी से लेकर ग्रेजुएट लेवल तक 23 भाषाओं में SSC की परीक्षा आयोजित होगी.

Exam Jobs

बता दें कि पहले कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा इंग्लिश और हिंदी भाषा में होती थी. लेकिन SSC ने इसी साल नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के तहत 13 लोकल भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था. अब इसमें और क्षेत्रीय भाषाएं भी जोड़ी जा रही है. इसके बाद, कुल 23 भाषाओं में परीक्षाओं का आयोजन होगा.

परीक्षाओं में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

SSC का कहना है कि लोकल भाषा का ज्ञान करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं कर पाते थे लेकिन अब क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा आयोजित होने से ज्यादा अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे और इससे एग्जाम में कम्पिटीशन बढ़ेगा. क्षेत्रीय भाषा चुनने का विकल्प कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अगले नोटिफिकेशन में जारी किया जाएगा.

हायर एजुकेशन भी क्षेत्रीय भाषा में

इससे पहले NEET और UGC NET की परीक्षाएं भी क्षेत्रीय भाषा में आयोजित की गई थी. साथ ही, देश के कई राज्यों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी क्षेत्रीय भाषा में शुरू हो चुकी है. वहीं, अब कॉम्पिटिशन परीक्षाओं में भी छात्रों के ज्ञान की परख उनकी अपनी ही भाषा में करने की कवायद शुरू हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!