दिल्लीवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, इस दिन मिलेगा तीसरा रिंग रोड

नई दिल्ली | राजधानी दिल्लीवालों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली को जल्द ही तीसरी रिंग रोड मिलने वाली है, इससे जाम से मुक्ति मिल जाएगी. दरअसल, 75 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. अर्बन एक्सटेंशन रोड- II उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर महिपालपुर तक जाएगी. यह प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

express way

सफर होगा आसान

यह बाईपास इनर/ आउटर रिंग रोड, धौला कुआं, रोहतक रोड और एनएच- 44 पर ट्रैफिक कम करने में मददगार होगा. इस सड़क की मदद से गुरुग्राम और आईजीआई एयरपोर्ट के बीच यात्रा आसान हो जाएगी और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा. पंजाब- हरियाणा से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने में 2 घंटे तक का समय लगता है, इस रिंग रोड के बनने से यह सफर 20- 30 मिनट में पूरा हो जाएगा.

रिंग रोड दिल्ली के मास्टर प्लान का हिस्सा

गौरतलब है कि यह 6 लेन सड़क परियोजना दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 में प्रस्तावित की गई थी और मौजूदा रिंग रोड और दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीड़ को कम करने के लिए इसे तीसरी रिंग रोड के रूप में पहचाना जा रहा है. यूईआर II के निर्माण में लाखों मीट्रिक टन निष्क्रिय अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग किया गया है.

NHAI ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक ट्वीट में कहा कि 75 किमी लंबा शहरी विस्तार रोड- II 6- लेन एक्सेस नियंत्रित राजमार्ग है. यह उत्तर/ उत्तर-पश्चिम/ पश्चिम/ दक्षिण- पश्चिम दिल्ली को गुरुग्राम और NH- 44 से जोड़ेगा. यह सोनीपत और बहादुरगढ़ बाईपास को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!