HRMS पोर्टल पर कर्मचारियों के 2 लाख 9 हजार पद खाली, वित्त विभाग ने डेटा पर उठाए सवाल

चंडीगढ़ | हरियाणा में रेगुलर कर्मचारियों के खाली पदों की संख्या 2.09 लाख तक पहुंच चुकी है यानी कि 44.83% पद रिक्त पड़े है. खाली पदों का यह खुलासा HRMS (ह्युमन रिसॉस मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर किया गया है. हालांकि, वित्त विभाग ने डेटा पर प्रश्न खड़ा किया है. पोर्टल पर इस डेटा को लेकर वित्त विभाग का कहना है कि ‘एचआरएमएस पोर्टल में स्वीकृत पदों का डेटा सही नहीं है. इसे ठीक करने के लिए बार- बार निर्देशित भी किया गया है.

OFFICE

10 विभागों में 5000 से लेकर 42000 तक पद रिक्त

यदि स्वीकृत पदों का डेटा ठीक नहीं किया जाता है तो DDE और संबंधित अधिकारियों का दिसंबर का वेतन जो जनवरी में दिया जाना है, उसे रोक दिया जाएगा. एचआरएमएस पोर्टल के डेटा के मुताबिक, राज्य के 10 विभागों में तो 5 हजार से लेकर 42 हजार तक पद खाली पड़े है. अगर सबसे ज्यादा खाली पदों की बात करें तो सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में रिक्त है, जिनकी संख्या 70,898 है.

इस प्रकार है पदों की संख्या

पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार, कुल पदों की संख्या 4,66,351 है. जिसमें से 2,57,248 पद भरे हुए हैं तथा 2,09,103 खाली पद है. आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मियों की संख्या 1,28,767 है. इस प्रकार कुल भरे हुए पदों की संख्या 3,86,015 है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!