पंजाब नेशनल बैंक ने किया बड़ा बदलाव, यहां देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि बैंक की ओर से एम पासबुक (mPassbook) ऐप को 1 दिसंबर 2023 से बंद किया जा रहा है. इस ऐप का इस्तेमाल पासबुक चेक करने के लिए किया जाता है.

Punjab National Bank PNB Bank

अब इस ऐप की जगह ग्राहकों को पीएनबी वन ऐप (PNB ONE App) का इस्तेमाल करना होगा.

क्या है mPassbook ऐप

एम पासबुक ऐप फिजिकल पासबुक का डिजिटल अवतार हैं और इसमें ग्राहक आसानी से अपना मिमि स्टेटमेंट और लेनदेन की पूरी हिस्ट्री आसानी से मोबाइल ऐप से देख सकते हैं. इस ऐप से कोई लेनदेन नहीं हो सकता है, ये केवल पासबुक का विवरण देखने के लिए होती हैं.

वहीं, पीएनबी वन ऐप पंजाब नेशनल बैंक की एक मोबाइल ऐप है. इसमें आप बैलेंस चेक करने के साथ-साथ लेनदेन, पासबुक का विवरण देखने, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन के साथ कई अन्य बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

कैसे करें PNB ONE App में रजिस्ट्रेशन

  • आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एक्टिव अकाउंट होने के साथ उसमें मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • फिर आपको Google Play Store या ऐपल स्टोर से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना है.
  • पीएनबी वन ऐप को ओपन कर न्यू यूजर पर Click करें.
  • इसके बाद, अकाउंट नंबर दर्ज करें और मोबाइल बैंकिंग का चयन करें.
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे दर्ज कर प्रोसेस जारी रखें.
  • डेबिट कार्ड के साथ/डेबिट कार्ड के बिना/आधार ओटीपी के जरिए, इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • डेबिट कार्ड के साथ विकल्प चुनने पर आपको कार्ड की डिटेल देनी होगी. वहीं, डेबिट कार्ड के बिना पंजीकरण करने पर अकाउंट डिटेल देनी होगी.
  • अब अपना login और ट्राजैक्शन पासवर्ड सेट करें.
  • इसके बाद, आपका पंजीकरण हो जाएगा और यूजर आईडी मैसेज के जरिए आएगी.
  • अब इसकी मदद से ‘Sign in’ करके एमपिन सेट करना है. अब आप PNB ONE App का इस्तेमाल कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!