SBI और HDFC ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें अब कितना मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर अब आपको ज्यादा ब्याज मिलने वाला है. इन दोनों बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई ने जहां 2 साल से उपर की अवधि के लिए FD दरों में बढ़ोतरी की है. एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, संशोधित ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू हो गई है. वहीं HDFC बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. नई दरें 14 फरवरी से लागू हो गई है.

State Bank of India

SBI की FD पर नई ब्याज दर

अवधि पुरानी ब्याज दर (%) नई ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 2.90 2.9%
46 से 179 दिन 3.90 3.90
180 से 210 दिन 4.40 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40 4.40
1 साल से 2 साल से कम 5.10 5.10
2 साल से 3 साल से कम 5.10 5.20
3 साल से 5 साल से कम 5.30 5.45
5 साल से 10 साल 5.40 5.50

SBI ने पिछले महीने भी किया था ब्याज दरों में बदलाव

पिछले महीने भी एसबीआई बैंक ने एक साल की FD पर ब्याज की दर को 5% से बढ़ाकर 5.10% कर दिया था. इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 5.50% से बढ़ाकर 5.60% कर दिया था. नई ब्याज दरें 15 जनवरी से लागू हो गई थी.

HDFC की FD पर नई ब्याज दर

अवधि पुरानी ब्याज दर (%) नई ब्याज दर (%)
7 दिन से 29 दिन 2.50 2.50
30 दिन से 90 दिन 3.00 3.00
91 दिन से 6 महीने 3.50 3.50
6 महीने 1 से 1 साल से कम 4.40 4.40
1 साल 4.90 5.00
1 साल 1 दिन से 2 साल 4.90 5.00
2 साल 1 दिन से 3 साल 5.15 5.20
3 साल 1 से 5 साल 5.30 5.45
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50 5.60

कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव

गौरतलब है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया था. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया, HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!