SBI के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते है ATM से कैश, जानिए कैश निकालने की प्रक्रिया

नई दिल्ली | यदि आप एसबीआई के ग्राहक है तो आपके लिए खुशखबरी है. अक्सर ऐसा होता है कि हम कैश निकालने के लिए एटीएम में जाते हैं और डेबिट कार्ड लाना भूल जाते हैं.‌ एसबीआई अपने ग्राहकों को सुविधा दे रहा है. जिसके तहत बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाला जा सकता है.

ATM Machine

SBI ने हाल में ही एक ऐसी नई सुविधा शुरू की है जिसके अंतर्गत ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से नकदी निकालने के लिए ग्राहक एसबीआई योनो ऐप का उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप का प्रयोग कर सरलता से एटीएम से कैसे निकाला जा सकता है.

जानिए कैसे बिना कार्ड के निकाले एटीएम से कैश

आप एसबीआई के किसी भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. इसके अतिरिक्त योनो एप पीओएस टर्मिनल और ग्राहक सेवा बिंदु (CSP) पर भी अच्छी तरह से काम करता है. इस ऐप का उपयोग करने के बाद आपको कार्ड को सदैव साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. एसबीआई बैंक के ग्राहक योनो एप का उपयोग करके एसबीआई एटीएम से न्यूनतम ₹500 और अधिकतम ₹10000 निकाल सकते हैं.

एटीएम से बिना डेबिट कार्ड कैश निकालने की प्रक्रिया

  • 1.   अपने फोन में योनो एप में लॉगिन करें.
  • 2.   होम पेज पर योनो कैश पर क्लिक करें.
  • 3.   योनो कैश के जरिए एटीएम सेक्शन पर क्लिक करें.
  • 4.   राशि चुने और दर्ज करें
  • 5.   अपना 6 अंकों का एटीएम पिन बनाएं
  • 6.   पिन बनाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर आएगा नंबर केवल 6 घंटे के लिए ही मान्य होगा.
  • 7.   अब एटीएम में योनो कैश ऑप्शन पर टैप करें.
  • 8.    रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया योनो कैश ट्रांजैक्शन ओटीपी दर्ज करें.
  • 9.   प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आप एटीएम से नकद प्राप्त कर सकते हैं.

उपरोक्त बताई गई पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आप सरलता से बिना डेबिट कार्ड के एसबीआई के एटीएम से नगदी निकाल सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!