जल्द जारी होगा SSC MTS व हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, जानें कितने नंबर वाला होगा पास

नई दिल्ली | SSC MTS 2023 परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया. यह परीक्षा 2 से 19 मई और 13 से 20 जून तक कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित हुई. SSC MTS परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया गया.

Results

SSC द्वारा MTS के कुल 1,198 पदों, सीबीआईसी और सीबीएन में ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ पदों पर हवलदार के 360 पदों को मिलाकर कुल मिलाकर 1558 पदों को भरा जाएगा.

ऑफिशल वेबसाइट पर देख पाएंगे परिणाम

फिलहाल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के नतीजे शीघ्र ही जारी करने की उम्मीद है. उम्मीदवार SSC MTS और हवलदार 2023 सत्र II परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख पाएंगे. सामान्य या अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एसएससी एमटीएस हवलदार (सीबीआईसी, सीबीएन) परीक्षा में पास होने के लिए 30 प्रतिशत अंक चाहिए.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की होगी PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 20 प्रतिशत और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 फीसदी अंक लेने है. जिन भी उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा उन्हें PST और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. SSC MTS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार विभिन्न सरकारी एजेंसियों में नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!