दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़, गाड़ी से घसीटा 15 मीटर

नई दिल्ली | महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मचे बवाल के बीच बुधवार रात एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां फिर एक महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है और यह कोई साधारण महिला नहीं बल्कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल है. छेड़छाड़ की ये घटना AIIMS के पास की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Swati Maliwal

स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि वो बुधवार रात दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जांच कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान का शुक्रिया, जान बच गई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है, तो हालात कैसे होंगे, आप अंदाजा लगा लीजिए.

कार में बैठने का दिया ऑफर

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आज तड़के 3:11 बजे एक PCR कॉल के माध्यम से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि AIIMS बस स्टैंड के पीछे एक बलेनो कार ने एक लेडी की तरफ गलत इशारे किया है और उसको अपनी कार से घसीटा. वहीं, जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की गरुंडा वैन मौके पर पहुंची और पीड़िता से बात की.

पीड़िता स्वाति मालीवाल ने बताया कि नशे में चूर बलेनो गाड़ी में सवार शख्स ने मुझे बुरी नजर से देखा और गाड़ी में बैठने का ऑफर दिया. जब मैंने बैठने से इंकार कर दिया तो वह शख्स सर्विस लेन से U-turn लेकर सर्विस लैंड में आया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस दौरान उसका हाथ गाड़ी की खिड़की में फंस गया और उसे करीब 15 मीटर तक घसीटा.

लेफ्टिनेंट का बेटा है आरोपी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से छेड़छाड़ करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे लगभग आधे घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कार चालक की पहचान हरीश चंद्र (47) पुत्र लेफ्टिनेंट दुर्जन सिंह निवासी संगम विहार दिल्ली के रूप में की गई है. आरोपी और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!