केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: नवरात्रि पर बढ़ जाएगा 27,312 रूपये वेतन, जानिये पूरी खबर

नई दिल्ली | जल्द ही सरकार केंद्र कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है. केंद्र सरकार की तरफ से सितम्बर महीने यानी कि नवरात्रि में डीए में इजाफा किया जा सकता है. इसके साथ ही लाखों लोंगो को बढ़ी हुई सैलरी की सौगात भी मिल सकती है. सरकार की तरफ से अबकी बार डीए में 4% की बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके अनुसार कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता भी बढ़कर 38% हो जाएगा.

7th Pay Commission DA

नवरात्रों में सरकार देगी केंद्र कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

सरकार की तरफ से बढ़े हुए महंगाई भत्ते से करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन धारियों को फायदा मिलेगा. वही 1 अक्टूबर से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी भी मिल सकती है. 38% डीए में बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी 27312 रूपये बढ़ जाएगी. मौजूदा समय में सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार की तरफ से कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फ़ीसदी की दर से DA और DR का भुगतान किया जा रहा है.

कर्मचारियों के डीए में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी 

सितम्बर के बाद यह बढ़कर 38 परसेंट होने वाला है. इसके साथ ही आपको 2 महीने के डीए एरियर का भी लाभ मिलेगा. बता दें कि अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रूपये है और उनको 38% की दर से डीए मिलता है तो उनके खाते में 21,622 रूपये DA के रूप में आएंगे. मौजूदा समय में इन कर्मचारियों को 34%  की दर से 19,346 रूपये मिल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!