कल से बदल जाएंगे सिम कार्ड से जुड़े यह जरूरी नियम, इन बातों का रखे विशेष ख्याल

गैजेट डेस्क | 1 दिसंबर यानी कल से सिम कार्ड (Sim Card Rule) खरीदने से संबंधित नियमों में कुछ जरूरी बदलाव होने वाले है. अगर आप भी इन दिनों नया सिम खरीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे है तो आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. शुक्रवार से सिम कार्ड खरीदने और बेचने दोनों के ही नए नियम लागू होने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही नियमों के बारे में जानकारी देने वाले है. यदि आप इन नियमों की अवहेलना करते हैं, तो आपको 10 लाख रुपए तक का जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है.

SIM

कल से बदल जाएंगे सिम कार्ड से जुड़े ये जरूरी नियम

  • अब सिम कार्ड डीलर का पुलिस और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होना बेहद ही जरूरी है. साथ ही, बिजनेस के लिए बल्क सिम भी प्रत्येक एम्पलाई का केवाईसी होने के बाद ही मिलेगा.
  • सरकार की तरफ से अब सिम कार्ड डीलर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है और थोक में कनेक्शन देने का प्रावधान बंद कर दिया गया है.
  • इस समय देशभर में साइबर फ्रॉड की घटना काफी तेजी से बढ़ रही है इस पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से नियमों को लागू करने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले भी किए गए थे नियमों में बदलाव के प्रयास

इससे पहले भी सरकार की तरफ से एक अक्टूबर को नियमों में बदलाव किया जाना था परंतु उसके बाद एक दिसंबर से नियमों को लागू करने का फैसला लिया गया. यदि आप भी इन नियमों की अवहेलना करते हुए सिम बेचते हैं तो आप पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही, आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

अगस्त में टेलिकॉम मिनिस्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं जबकि 67,000 डीलरो को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. इससे पहले भी सिम डीलरो पर सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!