गुरुग्राम में अवैध निर्माण व कालोनियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई, इन इलाकों में दहाड़ेगा बुल्डोजर

गुरुग्राम | दिल्ली से सटे गुरुग्राम की अवैध कालोनियों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं. दिल्ली एनसीआर में GRAP के चौथे चरण के तहत तोड़- फोड़ पर लगी पाबंदियां हटने के बाद अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के तीनों जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से तोड़फोड़ और सीलिंग अभियान की तैयारी कर ली गई है.

Faridabad City Home Ghar Colony

एन्फोर्समेंट के मुख्य डीटीपी मनीष यादव की तरफ से लाइसेंस कालोनियों में दिसंबर में सीलिंग अभियान तो दोनों अन्य डीटीपी एन्फोर्समेंट की तरफ से अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ का शेड्यूल तैयार किया गया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के लिए उपायुक्त के पास शेड्यूल स्वीकृति के लिए भी भेज दिया गया है.

बता दें दिल्ली एनसीआर में मंगलवार से ग्रेप का तीसरा चरण हटा दिया गया है और भवन निर्माण और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों को संचालित किया जा सकता है. इसी के बाद विभाग के अलग- अलग डीटीपीई की तरफ से अपने- अपने क्षेत्रों में अभियान की योजना बनाई गई है.

डीटीपी एन्फोर्समेंट टू सुमित मलिक की तरफ से भी दिसंबर माह में दस सीलिंग अभियान की योजना तैयार की गई है. ये अभियान फरुखनगर, पटौदी, मानेसर, बिलासपुर, सेक्टर- 10ए के नजदीक, राजेन्द्र पार्क इत्यादि इलाकों में चलाए जाएंगे.

इन जगहों पर चलेगा बुल्डोजर

डीटीपीई सुमित मलिक ने बताया कि दिसंबर में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ कार्रवाई की जानी है. पिछले डेढ़ महीने से ग्रेप के चलते तोडफ़ोड़ अभियान बंद थे. इसी प्रकार से डीटीपीई- 1 बिनेश कुमार ने 12 से 15 सीलिंग अभियान की योजना तैयार की है. ये तोड़फोड़ अभियान सोहना, भोंडसी, ग्वाल पहाड़ी इलाके में कट रही अवैध कालोनी या चल रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!