आज से बदल जाएगा राशन कार्ड धारकों के लिए ये नियम, जल्द पढ़ें ये जरूरी सूचना

नई दिल्ली । नए साल 2021 के फरवरी महीने की शुरुआत यानी आज से ही राशन कार्ड से संबंधित अनेकों नियम पूर्ण रूप से बदल जाएंगे. केवल राशन कार्ड धारक ही नहीं बल्कि अंतोदय कार्ड और अन्नपूर्णा कार्ड धारको को अब बायोमेट्रिक टेक्निक की बजाए आइरिज़ ऑथेंटिकेशन और मोबाइल ओटीपी द्वारा हर महीने राशन मिलेगा. तेलंगाना राज्य में राशन कार्ड से संबंधित यह नियम 1 फरवरी 2021 से लागू हो चुका है.

Ration Depot

कोरोना से बचाव के मद्देनजर उठाया गया यह कदम

यह कदम सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कोरोना वायरस की वजह से बंद कर दिया गया है. सिविल सप्लाईज विभाग के अधिकारियों के अनुसार राशन लेने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा ताकि मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ सके और उपभोक्ता को राशन मिल सकें.

हाईकोर्ट ने लिया फैसला

हाई कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार ही यह निर्णय लिया गया है. हाई कोर्ट ने यह फैसला दायर याचिका पर सुनवाई करने के पश्चात लिया. कोर्ट में दायर की गई एक याचिका में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताई जा रही थी.

इन जिलों में 1 फरवरी से बदल गए नियम

तत्कालीन रंगारेड्डी और हैदराबाद जिले में आईरिज़ ऑथेंटिकेशन की सुविधाएं उपलब्ध न होने की वजह से इन स्थानों पर मोबाइल ओटीपी के माध्यम से ही राशन की सामग्री मुहैया करवाई जाएगी. हैदराबाद के चीफ राशनिंग अधिकारी बी बाला माया देवी के अनुसार हैदराबाद के सभी 670 फेयर शॉप में 1 फरवरी 2021 से मोबाइल ओटीपी ऑथेंटिकेशन द्वारा ही राशन की सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इस जिले के लोगों के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसलिए सभी राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करवाने का सुझाव दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!