चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले कर सकेंगे पीएचडी, UGC के अध्यक्ष ने दी जानकारी

नई दिल्ली | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का कहना है कि जो छात्र 4 वर्षीय स्नातक डिग्री करेंगे वह छात्र सीधे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में शामिल होने के साथ ही पीएचडी भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि जेआरएफ के साथ या उसके बिना पीएचडी करने के लिए 4 साल के स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड आवश्यक है.

UGC University Grants Commission

UGC के अध्यक्ष ने दी जानकारी

नेट के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य था. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि चार साल की स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार सीधे नेट दे पाएंगे.

ऐसे उम्मीदवारों को उस विषय की परीक्षा देनी होगी, जिसमें वह पीएचडी करना चाहते हैं. इसका अर्थ है कि 4 वर्षीय स्नातक डिग्री करने वाले छात्र डायरेक्टर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में शामिल होने के साथ ही पीएचडी भी कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!