हरियाणा, राजस्थान और गुजरात जाने के लिए नहीं करनी होगी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भागदौड़, यहां से पकड़ सकेंगे ट्रेन

नई दिल्ली | रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. बाहरी और पश्चिमी दिल्ली की ओर रहने वाले लोगों को हरियाणा, राजस्थान और गुजरात समेत पश्चिम भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भागदौड़ करने से बहुत जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है. इन लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का एक नया विकल्प मिलेगा और वही से ट्रेन पकड़कर ये लोग अपने- अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे.

Railway

अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत नवीनीकरण

बता दें कि भारतीय रेलवे देशभर में 1 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को पुनः विकसित कर रहा है. इन स्टेशनों को नया लुक देकर तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इसके तहत, बहुत से रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य इस साल पूरा होने वाला है और इन्हीं में से दिल्ली के दो स्टेशन बिजवासन और सफदरजंग स्टेशन अपने आप में खास होंगे.

बनेगा दिल्ली का 5वां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत बिजवासन रेलवे स्टेशन की कायाकल्प की जा रही है. यह स्‍टेशन नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार के बाद पांचवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होगा. इस स्‍टेशन की खास बात यह होगी कि स्‍टेशन से मेट्रो या पार्किंग स्‍काईवे बनेंगे, जिससे यात्री सीधा स्‍टेशन पहुंच सकेंगे.

बिजवासन रेलवे स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफार्म होंगे और यहां से हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत पश्चिम भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को पकड़ने की सुविधा उपलब्ध होने से बाहरी और पश्चिमी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत पहुंचेगी. इन लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक भागदौड़ करने से निजात मिलेगी. आने वाले समय में इन लोगों के पास बिजवासन रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने का विकल्प होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!