बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर के दो हफ्तों में दाम हुए दोगुने, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली | एक तरफ जहां लगातार महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, अब बढ़ती महंगाई के बीच टमाटर और भी लाल हो गया है. दो सप्ताह पहले तक 20-30 रुपये में बिकने वाला टमाटर वर्तमान में दक्षिणी राज्यों में औसतन 50 रुपये और 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर बिक रहा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल मल्होत्रा ​​ने कहा कि राजस्थान और गुजरात से आने वाले टमाटर विलुप्त होने के कगार पर हैं.

sonipat tamatar news

यूपी- हरियाणा में भीषण गर्मी से फसल नुकसान

यूपी और हरियाणा में भीषण गर्मी से फसल को नुकसान पहुंचा है. दूसरी ओर महाराष्ट्र के कोल्हापुर और उसके आसपास भारी प्री-मानसून बारिश के कारण सब्जियों की कटाई काफी हद तक कम हो गई है. टमाटर की कम आवक का एक बड़ा हिस्सा दक्षिण के शहरों में जा रहा है, जहां कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर चली गई हैं.

कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2021-22 में 203 लाख टन टमाटर का उत्पादन हो सकता है, जो फसल वर्ष 2020-21 में 211 लाख टन से भी कम है. यह अनुमान भीषण गर्मी से पहले का है. गर्मी के बाद अब टमाटर का उत्पादन 200 लाख टन से कम रहने का अनुमान है.

जुलाई से राहत की संभावना

अनिल मल्होत्रा ​​ने कहा, जुलाई के पहले हफ्ते से टमाटर की कीमतों में गिरावट शुरू हो सकती है. तब तक महाराष्ट्र में फिर से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. यूपी और हरियाणा में भी स्थिति में सुधार होगा.

प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम

शहर 9 मई    22 मई

दिल्ली: 32    45

पटना: 25    33

मुंबई: 47    66

इंदौर: 28     45

भोपाल: 29     50

तिरुचिरापल्ली: 60   102

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!