कॉमन मोबिलिटी कार्ड और QR कोड से कीजिए मेट्रो में यात्रा, लंबी लाइनों का झंझट होगा खत्म

नई दिल्ली | मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा पूरे मेट्रो नेटवर्क में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियां शुरू हो गई है. इसके लिए सभी मेट्रो स्टेशनों के Entry- Exit प्वाइंट पर लगे कम से कम एक या दो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट रिजर्व किए जा रहे हैं. इससे NCMC कार्ड धारकों को दूसरे गेटों पर लगने वाली यात्रियों की लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.

Delhi Metro

DMRC अधिकारी ने बताया कि NCMC कार्ड धारकों के लिए जो गेट रिजर्व होंगे. उनमें एक अलग तरह का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाएगा जो केवल NCMC कार्ड को ही रीड करेगा. इसके साथ ही, इन गेटों पर QR Code स्कैनर भी लगाया जाएगा. जिसे अपने फोन से स्कैन करके मेट्रो में सफर कर सकेंगे.

इसके अलावा, इन गेटों से अकाउंट बेस्ड टिकट और नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (NFC) के जरिए भी यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. यानि लोग अपने फोन में मौजूद टिकट के QR Code को गेट पर पंच करके भी एंट्री कर सकेंगे. इस नए सिस्टम के शुरू होने के बाद मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी.

यात्री अपने बैंक के Rupay आधारित डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या मोबाइल से ही मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे और किराया सीधे उनके बैंक अकाउंट से कट जाएगा. QR Code भी NCMC सिस्टम से जुड़ा होगा. जैसे अभी हम किसी मोबाइल वॉलेट के जरिए QR Code स्कैन करके सीधे अपने बैंक खाते से UPI के जरिए पेमेंट कर देते हैं, उसी तरह से मेट्रो में सफर का किराया भी दे सकेंगे.

अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर अप्रैल तक इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा. सभी स्टेशनों के Entry- Exit प्वाइंट पर जो AFC गेट लगे होते हैं, उनमें सबसे दाहिने या बायीं तरफ के एक या दो गेटों को NCMC कार्ड से यात्रा करने वालों के लिए रिजर्व किया जा रहा है. इसके लिए गेट की डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया जा रहा है.

इन गेटों पर मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह दिखने वाले कार्ड का फोटो लगाया जा रहा है, जिस पर NCMC लिखा है. उसी के बगल में QR Code लगाए जा रहे हैं, जिन्हें स्कैन करके यात्रा की जा सकेगी. रिजर्व गेटों पर अन्य लोग न आएं. इसके लिए गेटों पर ‘Card Only’ लिखे स्टीकर भी चिपकाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!