अब केसरिया रंग में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग बदल दिया है. अब से यह नीले की जगह केसरिया रंग होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है. इसके अलावा, सुविधा के लिए वंदे भारत ट्रेन में 25 छोटे बदलाव भी किए गए हैं. इसके लिए यात्रियों और विशेषज्ञों ने सुझाव दिये थे. फिलहाल, देशभर में 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं जबकि 2 ट्रेनों को रिजर्व रखा गया है.

Vande Bharat Train

28वीं ट्रेन को ट्रायल के तौर पर भगवा रंग में रंगा गया है. यह ट्रेन फिलहाल चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में रखी गई है. सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इसी फैक्ट्री में बनाई जाती हैं. शनिवार को अश्विनी वैष्णव ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. उन्होंने दक्षिण रेलवे के सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की.

रेल मंत्री ने कही ये बात

रेल मंत्री ने कहा कि यह मेक इन इंडिया की अवधारणा है. इसे हमारे देश के इंजीनियरों और तकनीशियनों ने डिजाइन किया है. फील्ड यूनिट्स से मिले फीडबैक के मुताबिक, हमने वंदे भारत ट्रेनों में बदलाव किए हैं. अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को एक नए सेफ्टी फीचर ‘एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस’ का भी निरीक्षण किया. इस फीचर की वजह से दुर्घटना की स्थिति में ट्रेनें एक- दूसरे के ऊपर से नहीं गुजरेंगी. उन्होंने बताया कि ये मानक सुविधाएं सभी वंदे भारत और अन्य ट्रेनों में भी रहेंगी.

जनरल कोच को भी बनाया जा रहा एडवांस

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे बिना आरक्षण वाले यात्रियों के लिए उन्नत सुविधाओं वाले कोच बनाने पर काम कर रहा है. इससे कम आय वाले लोग भी अच्छी गुणवत्ता और आराम के साथ सुरक्षित ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.

वंदे भारत में कुछ अहम बदलाव

  • सीट में बेहतर कुशन लगाए गए हैं और इसके एंगल को भी सही किया गया है.
  • मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट तक पहुंच में सुधार किया गया है.
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार में फुट रेस्ट को बढ़ाया गया है.
  • वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई है ताकि पानी न गिरे.
  • शौचालयों में बेहतर रोशनी की व्यवस्था की गयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!