अब अमृतसर से नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, यह रहेगा रूट और टाइम टेबल

नई दिल्ली | रेल मंत्रालय ने अमृतसर और नई दिल्ली के बीच हाई स्पीड “वंदे भारत ट्रेन” चलाने का फैसला किया है. मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर मंडल ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर बड़ौदा हाउस को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इसे लेकर आगे की अपडेट भी सामने आएगी.

Vande Bharat Train

ये होगा टाइम टेबल

शुक्रवार को फिरोजपुर मंडल से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि वंदे भारत सुबह 7.55 बजे अमृतसर से रवाना होगी. फिर 9.30 बजे लुधियाना पहुंचकर 9.32 बजे वहां से रवाना होगी और 9.55 बजे साहनेवाल पहुंचेगी. इसके बाद, वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10.48 बजे अंबाला पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 1.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

जल्द होगी अधिकारिक घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि रेलवे विभाग के अधिकारी इस बारे में खुलकर बताने को तैयार नहीं हैं. इतना जरूर कह रहे हैं कि विभाग जल्द ही इस वंदे भारत (Vande Bharat Train) को अमृतसर तक चलाने की तैयारी कर रहा है. इतना जरूर बताया गया है कि जल्द ही इसकी अधिकारिक घोषणा भी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!