देश में धार्मिक स्थलों के दर्शन अब होंगे आसान, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे के प्रयासों से देश में धार्मिक स्थलों के दर्शन करना आसान हो जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बड़ा फैसला लिया है. आईआरसीटीसी के इस फैसले से प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए एक साथ कई ट्रेनें रवाना हो सकेंगी, जिससे लोगों के लिए धार्मिक स्थल पर जाना आसान हो जाएगा. साथ ही, उनके लिए सुविधा भी अच्छी हो जाएगी.

Indian Railway

प्रमुख धार्मिक स्थलों पर चलेंगी ट्रेनें

आईआरसीटीसी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत रेलवे से चार और ट्रेनें ली हैं. ये चारों ट्रेनें देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर चलाई जाएंगी. अभी तक आईआरसीटीसी रामायण यात्रा सर्किट को केवल एक ट्रेन भारत गौरव के तहत चला रहा था. इस ट्रेन को काफी पसंद किया जा रहा था. इसी वजह से आईआरसीटीसी ने रेलवे से चार और ट्रेनें लेने का फैसला किया है. इन चार ट्रेनों को मिलाकर आईआरसीटीसी के भारत गौरव के तहत चलने वाली ट्रेनों की संख्या पांच होगी.

आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अलग-अलग थीम पर चलेगा. रेल मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों के रूट अलग-अलग होंगे. रामायण यात्रा में जिस तरह भगवान राम से जुड़े स्थलों के लिए ट्रेनें चलाई गईं. इसी तरह ये ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. मंत्रालय के मुताबिक, इन ट्रेनों का संभावित रूट ज्योतिर्लिंग थीम, गुरु कृपा थीम, जगन्नाथपुरी सर्किट, जैन सर्किट होगा.

चारों ट्रेनें फरवरी तक चलेंगी

रेल मंत्रालय के मुताबिक, आईआरसीटीसी ट्रेनों को अलग-अलग थीम के हिसाब से मॉडिफाई करवाएगा. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. ऐसे में संभावना है कि फरवरी तक चारों ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर दौड़ने लगेंगी.

सुविधाएं किराए में शामिल

पूर्व में चलाए गए भारत गौरव के तहत किराए में कई सुविधाएं शामिल हैं. ट्रेन में पेंट्री कार होती है, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा खाना बनाया जाता है. ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस है. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहते हैं. ट्रेन के अलावा अलग-अलग शहरों में रहने के लिए एसी होटलों में कमरों की व्यवस्था की जाती है. ट्रेन के बाहर खाना होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट से दिया जाता है.

पहली ट्रेन जून में रवाना हुई

पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 22 जून को राजधानी दिल्ली से रवाना हुई, जो 9 जुलाई को राजधानी लौटी. इसमें 533 यात्रियों ने सफर किया. तब से यह ट्रेन चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!