HSSC ने ईमेल पर भेजी ओएमआर शीट, यहाँ पढ़े कब तक जारी होगी आंसर की

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से  ग्रुप सी के लगभग 44000 पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी का आयोजन करवाया गया था. CET की परीक्षा अगस्त 5 और 6 नवंबर को हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित हुई थी. 11.40 लाख आवेदकों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था जबकि साढ़े सात लाख के आसपास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा होने के बाद अब सभी अभ्यर्थी परिणाम के इंतजार में है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष की तरफ से कहा गया है कि 20 से 30 दिसंबर के बीच कभी भी परिणाम जारी हो सकता है. कुछ दिन पहले अध्यक्ष ने कहा था कि उम्मीदवारों की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर उनकी ओएमआर शीट भेजी जाएगी. आयोग की तरफ से आंसर की भी जारी होगी जिससे सभी अभ्यर्थी अपना मूल्यांकन कर पाएंगे. पहले ज़ब परीक्षाएं होती थी तो अभ्यर्थियों को एक कैंडिडेट कॉपी दी जाती थी लेकिन अब की बार उम्मीदवारों को कोई भी कैंडिडेट कॉपी नहीं दी गई है इसीलिए ओएमआर शीट रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी.

आज से शुरू हुई प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार, एचएसएससी ने आज सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के ईमेल पर ओएमआर शीट भेजना शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया आज दोपहर से शुरू की गई है. ओएमआर शीट के जरिए अभ्यर्थी अपना मूल्यांकन कर पाएंगे और यदि उन्हें कोई आपत्ति है तो है उसे दर्ज करा पाएंगे.

परिणाम के बाद विज्ञापित होंगे पद

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के अनुसार सीईटी परिणाम 20 से 25 दिसंबर के बीच जारी होगा. रिजल्ट जारी होते ही ग्रुप सी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा. सीईटी स्कोर के आधार पर शीर्ष में आने वाले अभ्यर्थियों में से 4 गुना को स्क्रीनिंग टेस्ट का मौका मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!