World’s Longest Expressway in India: भारत में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, जानिए कहां से कहां तक तथा लंबाई?

नई दिल्ली, World’s Longest Expressway in India | भारत में एक्सप्रेसवे बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में नए- नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं जबकि कई छोटे- छोटे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाकर बड़े- बड़े एक्सप्रेसवे से जोड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में आपके लिए एक और खुशखबरी है. देश को जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है जो पंजाब को गुजरात से जोड़ेगा. इसे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है.

Express Way

इसी साल बनकर तैयार होगा एक्सप्रेसवे

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा की है. सूत्रों में मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के इसी साल अक्टूबर में बनकर तैयार होने की उम्मीद है. जिसकी कुल लंबाई 1256 KM है. यह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के रास्ते गुजरात के जामनगर को जोड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का सबसे बड़ा हिस्सा राजस्थान में है.

निर्माण में आएगी कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपए

अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे की कुल लागत 80 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. इस लागत में एक्सप्रेसवे के लिए जमीन का अधिग्रहण भी शामिल है. दावा किया जा रहा है कि इसके तैयार होने के बाद इसे कपूरथला में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद, इसकी लंबाई और बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे भारत का सबसे बड़ा और सबसे लंबा इकोनॉमिक कॉरिडोर भी होगा. इसका उपयोग मालवाहक के रूप में भी किया जाएगा.

26 घंटे का सफर होगा 13 घंटों में पूरा

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे पंजाब में बठिंडा, चौटाला, रासीसर, देवगढ़, सांचोर, संतालपुर, मालिया से होकर गुजरेगा. यह एक्सप्रेस वे भी 6 लेन का होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाले सभी हाईवे और लिंक हाईवे की भी मरम्मत की जा रही है. एनएचएआई के सूत्रों का दावा है कि इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद 26 घंटे का सफर महज 13 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

यूपी में बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश में भी बड़ा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 340.8 किमी है. NHAI और राज्य सरकार का दावा है कि प्रयागराज में कुंभ से पहले यानी साल 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!