हरियाणा सरकार का फैसला, इन लड़कियों को मिलेंगे हर महीने 1,000 रुपए

नूंह । हरियाणा सरकार ने लड़कियों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. प्रदेश सरकार ने नूंह जिले में स्थित सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में एडमिशन लेने वाली सभी छात्राओं को 1 हजार रुपए मासिक की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है. कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोत्साहन राशि का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा ,जिनकी प्रत्येक तिमाही में हाजिरी 80% होंगी और वह नूंह जिले की स्थाई निवासी होगी.

Girl Students

विभाग प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम तिमाही की प्रोत्साहन राशि सभी विषयों में फाइनल परीक्षा देने के बाद ही प्रदान की जाएगी. यह प्रोत्साहन राशि छात्रा को मिलने वाली अन्य छात्रवृत्तियों और लाभों के अतिरिक्त होगी और सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना का खर्च मेवात विकास एजैंसी नूंह के फंड से किया जाएगा. यह योजना 13 सितंबर,2021 से आगामी पांच सालों तक क्रियान्वित होंगी. उन्होंने बताया कि विभाग का यह कदम लड़कियों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इलाकों में शामिल मेवात की दिशा बदलने का काम करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!