रहस्यमई बुखार से एक ही गांव में 8 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पलवल । जिला पलवल के हथीन विधानसभा क्षेत्र गांव चिल्ली में रहस्यमई बुखार कहर बरपा रहा है. मिली जानकारी अनुसार गांव में इस बीमारी से पिछले 10 दिनों में 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. गांव वालों का कहना है कि बच्चों को पहले डेंगू बुखार ने अपनी चपेट में लिया, जिससे उनकी मौतें हुई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों के इस आरोप को सिरे से नकार दिया, लेकिन एक ही गांव में आठ बच्चों की मौत हो जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर असली वजह जानने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं.

HOSPITAL DOCTOR

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए व्यापक स्तर पर गांव में जागरूकता अभियान छेड़ दिया है. बुखार से पीड़ित बच्चों की घर-2 जाकर डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है और साथ ही बुखार से पीड़ित बच्चों के कोरोना सैंपल भी लिए जा रहे हैं. इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि कही गांव में कोरोना महामारी ने तो दस्तक नहीं दें दी है.

गांव के सरपंच नरेश कुमार ने बताया कि दर्जनों बच्चे इस बुखार की चपेट में आएं हुए हैं,जिनको उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में दाखिल करवाया गया है. पिछले 4-5 दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हुई है. गांव वालों ने बताया कि बुखार के चलते प्लेटलेट्स कम हो जाती है जिनकी भरपाई न होने के चलते मौतें हुई हैं. बता दें कि ऐसा अक्सर डेंगू बुखार में ही देखने को मिलता है.

सरपंच नरेश ने बताया कि पिछले दस दिनों के दौरान बुखार के चलते गांव में 8 बच्चों की मौत हो चुकी हैं और करीब 50 से 60 बच्चे अभी भी बुखार से पीड़ित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने सुध ली होती तो बच्चों को मौत से बचाया जा सकता था. उन्होंने सीधे-सीधे स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!